22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेस्क्यू कराये गये झारखंड के 217 बच्चे

रांची: ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शिकार 217 बच्चों को केरल के पालाघाट, त्रिचुर व कोच्ची से रेस्क्यू कराया गया है. झारखंड से आठ-दस लोग बच्चों को ट्रेन से अनाथ बच्चे के रूप में कोच्ची ले गये थे. संदिग्ध स्थिति में इन बच्चों को केरल सरकार के चिल्ड्रेन वेलफेयर कमेटी ने पकड़ा था. जानकारी के अनुसार रेस्क्यू […]

रांची: ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शिकार 217 बच्चों को केरल के पालाघाट, त्रिचुर व कोच्ची से रेस्क्यू कराया गया है. झारखंड से आठ-दस लोग बच्चों को ट्रेन से अनाथ बच्चे के रूप में कोच्ची ले गये थे.

संदिग्ध स्थिति में इन बच्चों को केरल सरकार के चिल्ड्रेन वेलफेयर कमेटी ने पकड़ा था. जानकारी के अनुसार रेस्क्यू किये गये बच्चों में अधिकतर मुसलिम लड़कियां हैं. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में झारखंड के बच्चों की तस्करी का मामला सामने आया है.

अधिकतर बच्चे गोड्डा के हैं
केरल में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से झारखंड सरकार का प्रतिनिधिमंडल बात कर रहा है. प्रतिनिधिमंडल में श्रमायुक्त मनीष रंजन, समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी, भारतीय किसान संघ, सेव द चिल्ड्रेन संस्था के प्रतिनिधि शामिल हैं. रेस्क्यू किये गये बच्चों में अधिकतर गोड्डा जिले के बताये जा रहे हैं. वहीं केरल सरकार की ओर से पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, मैजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को लगाया गया है. इस मामले में शामिल कई लोगों को केरल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण सचिव राहुल शर्मा का कहना है कि पकड़े गये बच्चे झारखंड, बंगाल, बिहार और अन्य राज्यों के हैं. जानकारी के अनुसार झारखंड से हो रहे ह्यूमन ट्रैफि किंग का यह सबसे बड़ा मामला है. पहले भी राज्य के बच्चों को देश के विभिन्न शहरों से रेस्क्यू कर लाया गया है.

अब तक छुड़ाये जा चुके हैं 170 से अधिक बच्चे
सिर्फ 2013-14 में घरेलू नौकरों की तरह दूसरे राज्यों में काम कर रही राजधानी रांची, खूंटी, लोहरदगा, साहेबगंज और अन्य जिलों की 170 से अधिक बच्चियों को छुड़ा कर रांची लाया गया है. इतना ही नहीं छुड़ायी गयी बच्चियों का नामांकन कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कराया गया. यह मामला तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने उठाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें