रांची: मेयर पद के लिए सोमवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्र भरने वालों में रांची की पूर्व मेयर रमा खलखो व गगन कच्छप शामिल हैं. रमा खलखो करीब 2.10 बजे अपने समर्थकों के साथ विकास भवन पहुंची. प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी रवि शंकर वर्मा के समक्ष नामांकन दाखिल किया. वहीं गगन कच्छप भी अपने समर्थकों के साथ विकास भवन पहुंचे और अपना नामांकन पत्र भरा. दोनों उम्मीदवारों ने एक-एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.
अधूरे कार्यो को पूरा करूंगी: रमा
प्रत्याशी रमा खलखो ने कहा: हमने पांच साल काम किया है. इसके बावजूद कई काम अधूरे हैं. जिसे पूरा करूंगी. पछली घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए मैं जनता की अदालत में फिर से जा रही हूं.
पिछली घटना की पुनरावृत्ति न हो: गगन
मेयर प्रत्याशी गगन कच्छप ने कहा कि पिछली बार जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रशासन को सचेत रहना होगा. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को गांव-गांव तक ले जाना उनकी प्राथमिकता होगी.
तीन उम्मीदवारों ने खरीदा परचा
सोमवार को मेयर पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने परचा खरीदा. इनमें ननकु तिर्की, सुनील कुजूर के अलावा भाजपा समर्थित उम्मीदवार आशा लकड़ा भी शामिल हैं. अब तक कुल 18 प्रत्याशियों ने परचा खरीदा है.
अब तक परचा खरीदनेवाले
वर्षा गाड़ी, अजीत उरांव, देवी दयाल मुंडा, अरुण जॉन प्रबाल, माइकल एक्का, जोहन कुजूर, लोकेश खलखो, माधुरी लकड़ा, अमित कच्छप, गणोश लोहरा, दुर्गा मुंडा, नवीन प्रकाश लकड़ा, अंतु तिर्की, सुनील कुजूर, आशा लकड़ा व ननकु तिर्की.
रमा के पास 68.48 लाख की संपत्ति
पूर्व मेयर रमा खलखो के पास कुल 68.48 लाख रुपये की संपत्ति है. शपथ पत्र के अनुसार रमा खलखो ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में अपनी वार्षिक आय 2,75,489 रुपये और पति नारायण उरांव की वार्षिक आय 2,17,350 रुपये दर्शाया है. इनके बैंक खाते में दस हजार रुपये व पति के नाम से 20 हजार रुपये नगद जमा है. रमा खलखो के पास हिनू में खाता नंबर 113 के प्लॉट नंबर 970 में 5452 वर्ग फीट का प्लॉट भी है जिसपर आवास बना है. इसका अनुमानित मूल्य 50 लाख रुपये व पति नारायण उरांव के नाम पर 1500 वर्ग फीट का प्लॉट है जिसका अनुमानित मूल्य 7.50 लाख रुपये है. इसके अलावा एक स्कॉरपियो है. वहीं 30 ग्राम सोना व 40 ग्राम चांदी है .
54.91 लाख रुपये संपत्ति के मालिक हैं गगन: मेयर पद के प्रत्याशी गगन कच्छप 54.91 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. शपथ पत्र के अनुसार वर्ष 2013-14 में उनकी वार्षिक आय 2,75,489 रुपये है. इसके अलावा रांची में 20 डिसमिल पुश्तैनी जमीन है जिसकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये है. वहीं खुद के पास 50 हजार रुपये व पत्नी रचना कच्छप के पास 20 हजार रुपये नगद है. इसके अलावा बैंक खाते में 1.30 लाख रुपये जमा है. दो दो पहिया वाहन हैं.
आशा होंगी भाजपा समर्थित उम्मीदवार
मेयर पद के चुनाव में आशा लकड़ा भाजपा समर्थित उम्मीदवार होंगी. पार्टी ने इन्हें चुनाव लड़ने की हरी झंडी प्रदान कर दी है. सोमवार को आशा लकड़ा की ओर से नामांकन पत्र भी खरीदा गया. आशा लकड़ा फिलहाल प्रदेश कार्यसमिति में मंत्री भी हैं. भाजपा महिला मोरचा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्मृति ईरानी के साथ भी काम किया है.
नवीन लकड़ा को तृणमूल का समर्थन : दीनदयाल नगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मेयर चुनाव के प्रत्याशी नवीन लकड़ा ने कहा कि वो मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. चुनाव में उन्हें तृणमूल कांग्रेस का समर्थन मिलेगा. उन्होंने एनआइटी भोपाल से आर्किटेक्ट एवं टाउन प्लानिंग की शिक्षा प्राप्त की है.
रमा खलखो के समर्थन में जुटेगी महिला कांग्रेस : मेयर प्रत्याशी रमा खलखो के पक्ष में महिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनावी मुहिम में जुटेंगे. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आभा सिन्हा ने कहा है कि श्रीमती खलखो की जीत सुनिश्चित कराने के लिए कार्यकर्ता चुनाव प्रचार करेंगे. संबंधित क्षेत्र के वार्ड अध्यक्षों के साथ डोर-टू-डोर कैंपेन और पदयात्रा का कार्यक्रम बनाया जायेगा.