रांची: राज्य पुलिस में कुल 72,661 पद हैं, जिसमें 17,500 से अधिक पद रिक्त हैं. पिछले तीन साल से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. पुलिस मुख्यालय केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के आलोक में नियुक्ति करना चाहती है.
करीब तीन साल पहले मुख्यालय ने नयी नियुक्ति नियमावली का प्रस्ताव सरकार को भेजा, लेकिन अब तक सरकार ने स्वीकृति नहीं दी है.
जानकारी के मुताबिक जिला बल में 55,291 और जैप में 12,947 स्वीकृत पद हैं. जिला बल में करीब 14 हजार और जैप में करीब 3500 रिक्तियां हैं. नयी नियुक्ति नियमावली नहीं लागू होने और रिक्ति बढ़ने को लेकर गृह मंत्रालय ने भी करीब चार माह पूर्व राज्य सरकार को पत्र लिख कर चिंता जतायी थी.