रांची: डीवीसी ने कमांड एरिया में बिजली कटौती शुरू कर दी है. इसके चलते उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. मांग के अनुरूप इन इलाकों में बिजली नहीं मिल रही है. खासकर हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, गिरिडीह, कोडरमा, धनबाद व बोकारो में कटौती हो रही है.
ये सभी जिले डीवीसी कमांड एरिया में आते हैं, जहां डीवीसी द्वारा बिजली की आपूर्ति की जाती है. तकरीबन 500 मेगावाट बिजली डीवीसी इन इलाकों को देता है. पिछले तीन दिनों से कटौती आरंभ की गयी है. लगभग 300 से 350 मेगावाट बिजली ही दी जा रही है.
कमांड एरिया से बाहर डीवीसी बिजली बोर्ड को सौ मेगावाट बिजली देता है. पिछले दो दिनों से इसमें भी कटौती करते हुए 50 मेगावाट बिजली ही दी जा रही है. हजारीबाग में 24 घंटे में 15 से 16 घंटे ही आपूर्ति हो रही है. जबकि धनबाद व बोकारो में 18 घंटे आपूर्ति हो रही है. गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़ व चतरा में मांग के अनुरूप बिजली नहीं दी जा रही है. ग्रामीण इलाकों में औसतन आठ से दस घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही है.
क्या है वजह
बताया गया कि डीवीसी को पिछले नवंबर माह से बिजली बिल का भुगतान नहीं हो रहा है. डीवीसी प्रबंधन ने बिजली बोर्ड प्रबंधन को कई बार चेतावनी दी है कि बकाये का भुगतान नहीं होगा तो बिजली की कटौती हो सकती है. 23 मई को डीवीसी के निदेशक अमिताभ नायक ने बकाये का भुगतान के लिए मुख्य सचिव, ऊर्जा सचिव व झारखंड ऊर्जा विकास निगम लि के सीएमडी एसएन वर्मा से गुहार लगायी थी. कहा था कि यदि डीवीसी को भुगतान नहीं हुआ तो हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, चतरा व कोडरमा में बिजली संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. हालांकि अभी तक डीवीसी की ओर से अधिकृत रूप से नहीं कहा जा रहा है कि बिजली की कटौती की जा रही है.