जमुआ : जमुआ थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता, जमुआ पुलिस निरीक्षक कपिलदेव पोद्दार, थाना प्रभारी अजय कुमार साहू, पुअनि गणोश पासवान व सअनि रामजी प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चुंगलो कोड़ाडीह से एक वाहन में सवार दो युवकों को कट्टा, 303 बोर की दो गोली, 315 बोर की कट्टा, दो रामपूरी तेज धार वाली चाकू व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता ने पत्रकारों को बताया कि जमुआ थाना कांड संख्या 478/13 दिनांक 25.12.13 की शाम थाना क्षेत्र के तारा चौक स्थित सुरेश साव की गल्ला दुकान से अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों ने भीषण डाका डालकर लाखों रुपये के कीमती जेवरात को लूट लिया था. उमेश मंडल, पिता टोड़ी मंडल व जमुना मंडल, पिता ठकुरी मंडल ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की थी.
दोनों अपराधी पांच माह के बाद मुंबई से अपने-अपने घर पहुंचे और पुन: एक बड़ी घटना की योजना बना रहे थे. दोनों पूर्व में भी कई संगीन अपराध में शामिल थे.
दोनों अपराधियों ने गांधी चौक तारा डकैती कांड में शामिल अपराधियों के नाम भी बताये है. पुलिस सभी पर कड़ी नजर रख रही है. श्री मेहता ने बताया कि अपराधी उमेश मंडल जमुआ थाना कांड संख्या 58/12 दिनांक 05.03.12 बलबला बैंक कैशियर से लूट, कांड संख्या 68/12 दिनांक 23.03.12 गिरिडीह मुफस्सिल थाना अंतर्गत पपरवाटांड़ के पास एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना के आरोपी बनाये गये थे. इसी प्रकार राजधनवार थाना कांड संख्या 53/11 दिनांक 27.04.11, परसन गांव के पास एक छड़ लदे ट्रक के लूटकांड में शामिल होने की बात स्वीकारी है. उन्होंने कहा कि हालिया दिनों में हीरोडीह व जमुआ थाना क्षेत्र में ट्रक अगवा करने वाले अपराधी पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. शीघ्र ही अपराधियों को दबोच लिया जायेगा.