गोड्डा : सोमवार को शहर में दिन दहाड़े मोटरसाइकिल पर सवार दो की संख्या में अपराधियों ने इंदु मुमरू नामक व्यक्ति से 50 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया. शहर के हर्ट प्लेस कारगिल चौक के समीप काली मंदिर के पास बाइकर्स गिरोह के अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. दिनदहारे हुई इस लूट की घटना से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है.
क्या है मामला
पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कठौन गांव का रहने वाला इंदु सिंह व उसकी पत्नी हटिया ब्रांच स्टेंट बैंक शाखा से 50 हजार की निकासी कर बाजार करने के लिये निक ले. स्थानीय काली मंदिर के पास दिन के करीब दो बजे पीछे से अपाची मोटरसाइकिल पर सावार दो की संख्सा में अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. अपराधी सीधे कारगिल चौक की तरफ भागने में सफल रहें.