मरकच्चो : थाना क्षेत्र के ताराटांड कुशमई से मरकच्चो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर भारी मात्र में विस्फोटक बरामद किया है. बरामद किये गये विस्फोटको में सात पेटी जिलेटिन (1400 पीस) के अलावा 500 पीस डेटोनेटर शामिल है. छापामारी अभियान का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी किशुन दास ने बताया कि अवैध रूप से रखे गये विस्फोटक की जानकारी मरकच्चो पुलिस को मिली थी.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारी मात्र में विस्फोटक बरामद किया. छापामारी के दौरान दो युवकों मो कलीम अंसारी व मो सत्तार को गिरफ्तार किया गया है. दोनो युवकों से पूछताछ की जा रही है.
इधर बताया जाता है कि पुलिस ने बीती रात छापामारी कर मो सत्तार के घर से विस्फोटक बरामद किया. इसके बाद मामले की जांच के नाम पर दिन भर समय बीत गया. देर शाम दोनों की गिरफ्तारी के बाद मामला प्रकाश में आया. उल्लेखनीय है कि कोडरमा में अवैध विस्फोटकों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस की छापामारी में इस धंधे से जुड़े किंग पीन पकड़े नहीं जाते, जबकि पुलिस का निशाना निचले स्तर के लोग बनते हैं.