रांचीः निगरानी ब्यूरो ने नक्शा घोटाला मामले की जांच सीबीआइ से कराने की अनुशंसा की है. इसके लिए निगरानी ब्यूरो ने मंत्रिमंडल निगरानी विभाग को पत्र भेजा है. पत्र के माध्यम से निगरानी ने सरकार को बताया है कि सीबीआइ पहले से बिल्डरों और आरआरडीए के अधिकारियों के सांठगांठ से हुए नक्शा घोटाले की जांच कर रही है, इसलिए बेहतर होगा कि निगरानी में दर्ज मामले को सीबीआइ को सौंपा जाये. उल्लेखनीय है कि निगरानी सरकार के निर्देश पर 2000 से 2009 के बीच आरआरडीए द्वारा पास किये गये 3492 बहुमंजिली इमारतों के नक्शे की जांच कर रही है.
निगरानी की जांच वर्ष 2009 से आरंभ हुई थी, लेकिन अब तक निगरानी सिर्फ 21 नक्शों की ही जांच कर सकी है. इनमें सात नक्शों में गड़बड़ी के प्रमाण मिले हैं. निगरानी ने प्रारंभिक जांच के बाद बिल्डर सहित आरआरडीए के 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, लेकिन इंजीनियरों के नहीं होने की वजह से निगरानी अन्य नक्शों की जांच नहीं कर सकी. निगरानी थाने में नक्शा घोटाला केस का बेहतर अनुसंधान हो सके और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके, इसलिए निगरानी ने केस सीबीआइ को सौंपने का निर्णय लिया है.