गिद्दी (हजारीबाग) : उग्रवादियों ने कनकी गांव के बेहरागढ़ा में गिद्दी सी-मांडू पथ के निर्माण के लगे मजूदरों की पिटाई कर दी. घटना रविवार शाम करीब 5.15 बजे की है. उग्रवादियों ने मजदूरों में दहशत फैलाने के लिए चार राउंड गोलियां भी चलायी. इससे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि उग्रवादियों ने लेवी को लेकर घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद मजदूरों ने काम छोड़ दिया है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.
गिद्दी थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया : घटना में उग्रवादी शामिल हैं या अपराधी अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. सड़क का निर्माण क्लासिक इंजीकॉम प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कराया जा रहा है. निर्माण कार्य चल रहा था कि तीन बाइक पर सवार होकर छह लोग वहां पहुंचे. उन्होंने मजदूर मुन्ना पासवान को पकड़ा और मुंशी के बारे में पूछा. ठीक से जवाब नहीं मिलने पर हथियार निकाल लिये. दो राउंड फायरिंग की. इसके बाद मजदूर भागने लगे. बताया जाता है कि उन लोगों ने मजदूर संजय मांझी की पिटाई कर दी. इसके बाद सभी जेसीबी की ओर बढ़े. चालक मोहित महतो जेसीबी लेकर भागने लगा. पर उग्रवादियों ने उसे पकड़ लिया. उग्रवादियों ने मोहित की भी पिटाई की और विवेक के बारे में पूछा. फिर से दो राउंड फायरिंग की.