रांची : धुर्वा के सीठियो दुमदुम बाजार में गोली लगाने से घायल एचइसी के सप्लाई कर्मी राजेश मुंडा की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स से मेडिका ले जाया जा रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में उसकी मौत हो गयी. उल्लेखनीय है कि अपराधियों ने राजेश को 31 जुलाई की शाम को गोली मारी थी.
BREAKING NEWS
गोली लगने से घायल राजेश की मौत
रांची : धुर्वा के सीठियो दुमदुम बाजार में गोली लगाने से घायल एचइसी के सप्लाई कर्मी राजेश मुंडा की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स से मेडिका ले जाया जा रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में उसकी मौत हो गयी. उल्लेखनीय है कि अपराधियों ने राजेश को 31 […]
उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई की शाम बाजार में पांच से छह अपराधी हथियार लहरा रहे थे. वे दुकानदारों ने रंगदारी के रूप में पैसे मांग रहे थे. जब इस बात का विरोध राजेश ने किया, तब अपराधी उनसे उलझ गये. विवाद के बाद अपराधियों ने राजेश को गोली मार दी. घटना में सूरज गोप, बबन तिर्की, अमृत तिर्की, अजीत गोप, सुजीत कच्छप उर्फ टीटी के अलावा दो अन्य अपराधियों की संलिप्तता की बात सामने आयी है. घटना में शामिल सूरज गोप अपने अन्य साथियों के साथ झारखंड से बाहर भाग गया है. उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम को झारखंड से बाहर छापेमारी के लिए भेजा गया है.
धुर्वा के दुमदुम बाजार में मारी गयी थी गोली
अपराधियों की तलाश में टीम झारखंड से बाहर भेजी गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement