गुमला : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र के कोंडेकेरा गांव में जमीन विवाद में तीन लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी. तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने हत्यारे को भी पीट-पीटकर मार डाला.
इसे भी पढ़ें : गुमला : प्यार में धोखा खायी छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइडल नोट में लिखी ये बात
बताया जाता है कि हत्या जमीन विवाद में हुई है. लोगों ने बताया कि कुल्हाड़ी की मार इतनी भयानक थी कि मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. सभी घायलों को एंबुलेंस से पालकोट अस्पताल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : VIDEO : श्रावण मेला का उद्घाटन करने के बाद बोले सीएम : देवघर को इंटरनेशनल सिटी बनायेंगे
घटना की जानकारी मिलते ही पालकोट के थाना प्रभारी सुदामा चौधरी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये.