मैक्लुस्कीगंज: मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के कोनका में बुधवार की शाम कुएं में डूबने से अमिता नामक एक विवाहिता की मौत हो गयी. वह लपरा निवासी शिक्षक प्रदीप यादव की पत्नी थी. महिला के पिता ने इसे दहेज हत्या का मामला बताते हुए मैक्लुस्कीगंज थाना में आवेदन दिया है.
वहीं ससुराल वाले इसे महज एक दुर्घटना बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला की मौत कुएं में डूबने से हुई है या फिर मौत की कोई और वजह है. जानकारी अनुसार, 28 मई को प्रदीप यादव व अमिता की शादी की पहली वर्षगांठ थी.
सुबह दोनों ने खलारी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. शाम को उन्होंने कोनका स्थित गांगुली बंगला में एक पार्टी रखी थी. पार्टी में पहुंचने के बाद दोनों ने फोटो खिंचवाये. प्रदीप के अनुसार, फोटो खींचवाने के क्रम में पैर फिसलने से अमिता एक कुएं में गिर गयी. मैक्लुस्कीगंज पुलिस की देखरेख में अमिता को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी.
दामाद पर दहेज मांगने का लगाया आरोप
सूचना मिलते ही विश्रमपुर के नवागढ़ा (पलामू) निवासी बिरजू प्रसाद यादव परिजनों संग मैक्लुस्कीगंज पहुंचे. उन्होंने थाने में आवेदन दिया, जिसमें घटना के लिए अपने दामाद प्रदीप सहित उसके दोनों भाई मनदीप, नागदीप, भाभी सुनिता देवी, प्रदीप के बहनोई जलेश्वर और उसके भाई लालेश्वर सहित तीन अज्ञात को जिम्मेवार बताया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उनसे चार लाख रुपये और एक कार दहेज के रूप में मांगी जा रही थी. इनकार करने पर बेटी को जान मारने की धमकी दी जा रही थी. वहीं, प्रदीप ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया. कहा कि घटना के वक्त सिर्फ वही दोनों थे. इधर, पोस्टमार्टम के बाद अमिता के शव का गुरुवार को चट्टी नदी के तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.