रांची: नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को रमा खलखो समेत चार उम्मीदवारों ने परचा खरीदा. रमा खलखो की ओर से उनके अभिकर्ता फिरोज ने परचा खरीदा. इनके अलावा अरुण जॉन प्रबल, गगन कच्छप और माइकल एक्का ने परचा खरीदा. दो दिनों में सात परचे खरीदे गये. पहले दिन एक भी नामांकन नहीं भरा गया.
विकास भवन के भूतल में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में चार जून तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. मेयर चुनाव 23 जून को होगी.