27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल विरोधी अभियान होगा तेज

डीजीपी राजीव कुमार ने दुमका में की समीक्षा दुमका : राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार दुमका पहुंचकर संताल परगना के उग्रवाद प्रभावित जिलों में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की. आइजी दुमका कार्यालय में लगभग एक घंटे तक चली बैठक में उन्होंने आगे की रणनीति बनायी और नक्सलियों के खिलाफ अभियान को […]

डीजीपी राजीव कुमार ने दुमका में की समीक्षा

दुमका : राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार दुमका पहुंचकर संताल परगना के उग्रवाद प्रभावित जिलों में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की. आइजी दुमका कार्यालय में लगभग एक घंटे तक चली बैठक में उन्होंने आगे की रणनीति बनायी और नक्सलियों के खिलाफ अभियान को तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने इलाके से नक्सल गतिविधि को पूरी तरह से मिटाने की बात कही.

पिछले 11 महीने के दौरान हुई दो बड़ी घटनाओं के अनुसंधान और गिरफ्तारी तथा चलाये गये अभियान की भी उन्होंने जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों व पुलिस कर्मियों से भरी बस को नक्सलियों ने शिकारीपाड़ा में लैंडमाइंस विस्फोट कर उड़ा दिया था.

जिसमें पांच पुलिसकर्मी सहित आठ लोग शहीद और ग्यारह घायल हो गये थे. वहीं दो जुलाई 2013 को काठीकुंड के अमतल्ला में नक्सलियों ने पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार सहित पांच पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी.

डीजीपी के साथ पहुंचे थे कई अधिकारी

डीजीपी के साथ हैलीकॉप्टर से एडीजी स्पेशल ब्रांच रेजी डुंगडुंग, आइजी सह पुलिस प्रवक्ता अनुराग गुप्ता, आइजी ऑपरेशन मुरारीलाल मीणा व डीआइजी जैप सुमन गुप्ता भी दुमका पहुंचे थे. मौके पर संप के आइजी उमेश कुमार सिंह, एसएसबी के कमांडेंट रंजीत सिंह, दुमका एसपी अनूप टी मैथ्यू, पाकुड़ एसपी रिचर्ड लकड़ा, गोड्डा एसपी अजय लिंडा आदि मौजूद थे.

इलाके में दो ही दस्ते सक्रिय

डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि इस इलाके में नक्सलियों के दो ही दस्ते सक्रिय हैं. जिसमें से एक का नेतृत्व प्रवील दा व दूसरे का ताला दा कर रहा है. उन्होंने कहा कि किसी नक्सली संगठन को मजबूत होने नहीं दिया जायेगा.

पोस्टरबाजी मामले की होगी जांच: डीजीपी ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के इंदरबनी में नक्सलियों के नाम से की गयी पोस्टरबाजी तथा लेवी की मांग किये जाने के मामले की जांच कर रही है.

ग्राम प्रधानों की खोली गयी हथकड़ी: उन्होंने बताया कि अनशनकारी ग्राम प्रधानों को अस्पताल में हथकड़ी लगाये जाने का मामला बुधवार को संज्ञान में आया था. मामले में उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक से बात की तथा हथकड़ी खुलवायी. उन्होंने माना कि अनशनकारी ग्राम प्रधानों पर हथकड़ी लगाने की जरुरत नहीं थी. कैसे हथकड़ी लगायी गयी, उसकी जांच करायी जा रही है.

एसएसबी के बटालियन हेडक्वार्टर भी पहुंचे: डीजीपी ने विजयपुर पहुंचकर एसएसबी के बटालियन-45 हेडक्वार्टर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने जवानों के रहने आदि के लिए की गयी व्यवस्था आदि का मुआयना किया. डीजीपी ने कहा कि दुमका में अभियान चलाने के लिए यहां पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद हैं. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी उपलब्ध कराये जायेंगे. फिलवक्त यहां एसएसबी की कंपनी के अलावा दो एसॉल्ट ग्रुप भी है. अभियान चलाने को लेकर जहां व जो कुछ कमी थी, उसे दूर करने के लिए लगातार अभियान चलाने को कहा गया है.

पहली बार बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात:

दुमका . लंबे अरसे बाद दुमका जिले में यह पहला अवसर था, जब किसी वरीय पदाधिकारी के आगमन पर दुमका एयरपोर्ट से डीसी चौक तक तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर अइआरबी व अन्य सशस्त्र सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. अमूमन दुमका की सड़क पर ऐसी सुरक्षा व्यवस्था न तो मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान देखने मिली थी और न ही राज्यपाल के आगमन के दौरान.

बता दें कि कुछ दिन पहले डीजीपी राजीव कुमार को धमकी भरा एसएमएस मिला था. जिस नंबर से वह एसएमएस मिला था, वह अब तक चिह्न्ति नहीं हो पाया है. डीजीपी ने कहा कि इस मामले में छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें