Advertisement
मां-बेटे की हत्या में अपनों का हाथ
रांची : बरियातू हिल व्यू रोड स्थित किंग लैंड स्कूल की संचालिका सह प्राचार्या, अधिवक्ता और भाजपा नेत्री आरती देवी और उनके पुत्र रितेश हत्याकांड की जांच करने शनिवार को भी बरियातू पुलिस उनके घर पहुंची. परिजनों और रिश्तेदारों से संपत्ति विवाद के बिंदु पर जानकारी ली. इसके साथ ही पुलिस ने स्कूल की शिक्षिका […]
रांची : बरियातू हिल व्यू रोड स्थित किंग लैंड स्कूल की संचालिका सह प्राचार्या, अधिवक्ता और भाजपा नेत्री आरती देवी और उनके पुत्र रितेश हत्याकांड की जांच करने शनिवार को भी बरियातू पुलिस उनके घर पहुंची. परिजनों और रिश्तेदारों से संपत्ति विवाद के बिंदु पर जानकारी ली. इसके साथ ही पुलिस ने स्कूल की शिक्षिका से भी पूछताछ थी.
एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे स्पष्ट है कि हत्याकांड के पीछे आरती देवी के परिचित का हाथ है. उनका विवाद अपने रिश्तेदारों के साथ संपत्ति और जमीन को लेकर बिहार और रांची में भी चल रहा था. इसलिए हत्या के पीछे संपत्ति विवाद की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन कौन सी संपत्ति और हत्याकांड के पीछे किस परिचित का हाथ है, इसके बारे में और अधिक जानकारी जुटायी जा रही है. पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लेगी.
आत्महत्या का रूप देने का किया गया प्रयास : एसएसपी ने बताया कि घटना स्थल से फिंगरप्रिंट और नाखून के टुकड़े एफएसएल ने जांच के लिए बरामद किये गये हैं. इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है कि वे किसके हैं. बरियातू पुलिस के अनुसार महिला के परिजनों से कई बिंदुओं पर जानकारी एकत्र की जा रही है. सभी का सत्यापन किया जा रहा है. इधर पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि घटना से पहले आरती देवी से मारपीट की गयी थी. इसके बाद मां-बेटे का गला घोंट कर मार दिया गया.
इसके बाद इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. उल्लेखनीय है कि हत्याकांड की जानकारी शुक्रवार की सुबह पुलिस को मिली थी. परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर किया गया है. प्राथमिकी में भी संपत्ति विवाद में हत्या की आशंका जाहिर की गयी है. इधर, शनिवार को महिला और उनके पुत्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
सीसीटीवी के जरिये आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास : पुलिस के अनुसार स्कूल परिसर से सीसीटीवी का डीवीआर नहीं मिलने से दूसरे स्थान का सीसीटीवी फुटेज हासिल किया गया है. सीसीटीवी फुटेज रात नौ से बजे से लेकर सुबह छह बजे के बीच का है. सीसीटीवी को परिजनों और रिश्तेदारों को भी दिखाया जा रहा है. ताकि इस बीच अगर घटना को अंजाम देने के बाद कोई संदिग्ध या परिचित हिल व्यू रोड होते पार हुआ हो, तो उसकी पहचान की जा सकी और उससे पूछताछ की जा सके.
पुलिस के अनुसार मृतका के पांच मोबाइल नंबर की जानकारी मिली है. जिसमें कुछ का सीडीआर हासिल कर इसका विश्लेषण किया जा रहा है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि महिला ने अंतिम बार किस मोबाइल नंबर से किससे बात की थी. साथ ही घटना से पहले उन्हें किसी ने फोन किया था या उन्होंने खुद ही किसी को फोन किया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement