Advertisement
जमानत पर छूटा अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने हथियार लेकर घूम रहे जमानत पर रिहा हुए अपराधी दानिश उर्फ विक्की उर्फ काना को गिरफ्तार किया है. वह कोनका रोड हवारी मस्जिद के समीप का रहने वाला है. उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया है. यह जानकारी शनिवार को लोअर बाजार […]
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने हथियार लेकर घूम रहे जमानत पर रिहा हुए अपराधी दानिश उर्फ विक्की उर्फ काना को गिरफ्तार किया है. वह कोनका रोड हवारी मस्जिद के समीप का रहने वाला है. उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया है. यह जानकारी शनिवार को लोअर बाजार थाना में संवाददाता सम्मेलन में सिटी डीएसपी राज कुमार मेहता ने दी.
बताया कि दानिश शुक्रवार की रात कोनका रोड होते हुए रतन पीपी जा रहा था. इस दौरान गश्ती पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ लोअर बाजार में चार केस और चुटिया थाना में एक केस दर्ज है. पुलिस के अनुसार उसे 11 मई 2017 में एनडीपीएस केस में गिरफ्तार कर जेल भेज गया था. लेकिन उसके दहशत के कारण कोई भी न्यायालय में गवाही देने के लिए नहीं जाता था. इसलिए मामले में उसके खिलाफ सीसीए लगाने की अनुशंसा की गयी थी. वह हाल में ही बेल पर बाहर निकला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement