रांची: चेक गणराज्य झारखंड में निवेश करना चाहता है. इसके लिए चेक गणराज्य के राजदूत मिलोस्लाव स्टासेक ने मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती से मुलाकात की. मौके पर मुख्य सचिव ने उन्हें राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्घ संस्कृति के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि देश के कुल खनिज का 40 प्रतिशत हिस्सा झारखंड से प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. उद्योग सचिव हिमानी पांडेय ने राज्य में औद्योगिक व पर्यटन क्षेत्र में पूंजी निवेश के बारे में जानकारी दी.
मौके पर उद्योग विभाग के निदेशक दीपांकर पांडा, झारक्राफ्ट के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. मुख्य सचिव ने उन्हें झारक्राफ्ट द्वारा निर्मित रेशम शॉल और डोकरा आर्ट भेंट देकर सम्मानित किया. चेक गणराज्य के राजदूत गुरुवार को बोकारो जायेंगे.