रांची: पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी के बीच मंगलवार को रेल पटरी पिघल गयी. इस कारण करीब सात घंटे रांची-चंद्रपुरा सेक्शन में रेल यातायात बाधित रहा. यात्रियों को परेशानी हुई. कई ट्रेनों को चंद्रपुरा, गोमो व बोकारो स्टील सहित अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया. सूचना मिलने पर मंडल के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद बुधवार दोपहर करीब 12 बजे यातायात सामान्य हुआ.
कैसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार मालगाड़ी चंद्रपुरा स्टेशन और राजाबेड़ा हॉल्ट के बीच पोल संख्या सी-19/7-8 के मध्य सुबह साढ़े चार बजे बोकारो से चंद्रपुरा जा रही थी. इसी बीच इंजन के पहिया और रेलवे ट्रैक में घर्षण से पटरी
पिघल गयी.
इसमें मालगाड़ी फंस गयी. सूचना मिलने पर धनबाद के एडीआरएम एचके रघु, सीनियर डीएसओ संजय कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक मरम्मत का काम शुरू कराया. अधिकारियों के नेतृत्व में एआरटी गोमो के दल ने लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक को दुरुस्त किया. अधिकारियों ने बताया कि राजाबेड़ा हॉल्ट पर करीब एक घंटे रुकने के बाद मालगाड़ी चंद्रपुरा के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान काडामारा गांव के पास यह घटना हुई.