रांची: जगन्नाथपुर थाना की पुलिस मंगलवार को वर्ष 2009 में हुए वाहिद खान हत्याकांड में शामिल मंसूर खान और राजू खान से पूछताछ करने धनबाद पहुंची. दोनों ने बताया कि वाहिद खान की हत्या 19 दिसंबर 2009 में वासेपुर निवासी चिक्कू खान ने की थी.
वह अपराधी फहीम खान का भतीजा है. हत्याकांड में दोनों से अपनी संलिप्तता की बात से इनकार किया है. दोनों ने बताया कि वे चिक्कू खान के साथ काम करते थे. इसलिए उनका नाम प्राथमिकी में दे दिया गया था. दोनों ने पुलिस को यह भी बताया कि वाहिद खान की हत्या से पहले वासेपुर में घर में घुस कर चिक्कू खाना की मां और मौसी की हत्या कर दी थी. इसलिए चिक्कू खान ने वाहिद खान की हत्या कर बदल लिया.
उल्लेखनीय है कि पुलिस चिक्कू खान को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी मंसूर और राजू खान की तलाश जारी थी. गिरफ्तारी के डर से दोनों भागे फिर रहे थे. इसी बीच हाल में जगन्नाथपुर पुलिस की ओर से धनबाद पुलिस के पास दोनों के घर के सामान की कुर्की के वारंट भेजा था. लेकिन कुछ दिन पूर्व दोनों ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया था