रांची: नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर भाजपाइयों ने जश्न मनाया. भाजपा रांची महानगर की ओर से अल्बर्ट एक्का चौक पर एलक्ष्डी स्क्रीन लगायी गयी थी. यहां लोगों ने शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण देखा.
कार्यकर्ताओं के बीच लड्ड बांटे गये. इसके अलावा डोरंडा मंडल की ओर से भी श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी. कार्यालय प्रभारी गामा सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से निजात मिलेगी. महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि सुदर्शन भगत को मंत्रिमंडल में शामिल करा कर झारखंड का मान बढ़ाया गया है.
प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कहा कि अब एक नये युग की शुरुआत होगी. प्रदेश मीडिया प्रभारी सांवरमल अग्रवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा. प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रतुल शाहदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से जनता में नयी आशा का संचार हुआ है. नमो मंत्र की ओर से मंदिरों में विशेष आरती का आयोजन किया गया.