28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में घूस लेते लेखापाल गिरफ्तार

लातेहार : रांची से पहुंचे निगरानी विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को जिला कृषि कार्यालय द्वारा संचालित आत्मा परियोजना के लेखापाल शेखर सुमन को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा. बताया जाता है कि आरोपी लेखापाल कृषि कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक दिलेश्वर राम का निकट संबंधी है तथा आगामी छह जून को […]

लातेहार : रांची से पहुंचे निगरानी विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को जिला कृषि कार्यालय द्वारा संचालित आत्मा परियोजना के लेखापाल शेखर सुमन को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा. बताया जाता है कि आरोपी लेखापाल कृषि कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक दिलेश्वर राम का निकट संबंधी है तथा आगामी छह जून को उसकी शादी तय है.

निगरानी विभाग के विशेष दंडाधिकारी राजीव रंजन व पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार पाठक ने बताया कि आरोपी लेखापाल पर वेतन निकासी हेतु रिश्वत मांगने का आरोप आत्मा में ही कार्यरत प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मौसम तिग्गा ने लगाया था. निगरानी में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी. निगरानी टीम ने शिकायत पर पहले से ही जाल बिछाया था. शेखर सुमन को मौसम तिग्गा ने जैसे ही घूस की राशि पकड़ायी, सादे लिबास में मौजूद निगरानी विभाग के अधिकारियों ने उन्हें धर दबोचा. मालूम हो श्री तिग्गा को पिछले एक वर्ष से वेतन नहीं दिया जा रहा था. इसकी शिकायत वह आत्मा के निदेशक से कर चुका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें