भरनो : गुमला-रांची राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भरनो नावाटोली के समीप पारस पुल पर मोटरसाइकिल सवार सतन कच्छप गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से उसे प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. घायल युवक रांची के खेलगांव का रहने वाला बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक रांची से बाइक पर सवार होकर गुमला अपने संबंधी के यहां जा रहा था.
इसी क्रम में गुमला से रांची की ओर जा रही एक ट्रक के अचानक लाइट पड़ने के कारण वह असंतुलित हो गया और वाहन पुल के रेलिंग से जा टकराया. जिससे वह घायल हो गया. उसे सर में गंभीर चोटें आयी है. अस्पताल में इलाज के दौरान पूछे जाने पर वह अपना नाम व पता बताने के बाद बेहोश हो गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर तुरंत रिम्स रेफर कर दिया.