-राजधानी का तापमान गिरा
-रविवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेसि की गिरावट
-अगले तीन दिनों तक आकाश में बादल छाये रहने की उम्मीद
रांचीः राजधानी के मौसम का मिजाज बदल गया है. दिन भर आसमान में बादल छाये रहे. रात में कई स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई. सोमवार को दिन भर बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार सुबह बूंदा-बांदी और दोपहर में तेज बारिश की संभावना है. इधर रविवार को दिन भर बादल और सूरज के बीच लुका-छिपी का खेल हुआ. ओड़िशा के आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है, इस कारण तेज हवाएं चल रही हैं. इसका असर जनजीवन पर भी पड़ा.
रविवार को मौसम सुहाना रहा. अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेसि की गिरावट आयी. रविवार को अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया था. यह घट कर 37.8 डिग्री सेसि पर आ गया. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेसि गिरावट का पूर्वानुमान किया है. विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेसि हो सकता है. अगले तीन दिनों तक आकाश में बादल छाये रहने की उम्मीद है. कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. विभाग के अनुसार 29 मई के बाद फिर से गरमी बढ़ेगी.