रांची : एयरपोर्ट के समीप स्थित हुंडरू बस्ती के सरनास्थल को तोड़ दिया गया. शनिवार की सुबह बस्ती के लोगों ने सरना स्थल टूटा हुआ देखा, तो आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. बस्ती वासियों ने सेना पर सरना स्थल तोड़ने का आरोप लगाया है. आरोप है कि सेना ने पहले भी सरना स्थल व घर […]
रांची : एयरपोर्ट के समीप स्थित हुंडरू बस्ती के सरनास्थल को तोड़ दिया गया. शनिवार की सुबह बस्ती के लोगों ने सरना स्थल टूटा हुआ देखा, तो आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. बस्ती वासियों ने सेना पर सरना स्थल तोड़ने का आरोप लगाया है. आरोप है कि सेना ने पहले भी सरना स्थल व घर तोड़ा था. लेकिन राज्यपाल को आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई़ घटना के विरोध में रात मेें मशाल जुलूस भी निकाला गया.
आक्रोशित बस्तीवासी जब हंगामा करने लगे, तो कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव सहित कई अन्य स्थानीय नेता पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. घटनास्थल पर अरगोड़ा अंचल की सीओ वंदना भारती और सीआइ कमला कांत पहुंचे़ आक्रोशित लोगों ने सीआे ने बताया कि उन्होंने सेना के अधिकारियों से बात की है. सरना स्थल को तोड़ने में उनका काेई हाथ नहीं है़ इस बात पर बस्तीवासियों ने सीओ और सीआइ से हाथापाई कर दी. मामले को लेकर सीओ वंदना भारती के बयान पर डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में पुष्पा तिर्की, सुनील तिर्की सहित 50-60 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है़
पुलिसकर्मी की नाबालिग पुत्री के अपहरण का आरोप
आरोपी है दारोगा का पुत्र
रांची़ लाइन तालाब के समीप स्थित पुलिस क्वार्टर में रहनेवाले एक पुलिस अफसर की नाबालिग पुत्री (16 वर्ष) के अपहरण का आरोप दारोगा जितेंद्र सिंह के पुत्र सुशांत कुमार सिंह पर लगाया गया है. इस बाबत लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ जितेंद्र सिंह बिहार में रेल पुलिस में पदस्थापित है़ं लोअर बाजार पुलिस ने बताया कि आरोपी के पिता जितेंद्र सिंह ने नाबालिग के पिता को कहा था कि दो दिन बाद लड़की की बरामदगी करा देंगे़ लेकिन अब तक नाबालिग बरामद नहीं हुई़ तब उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी. बताया जाता है कि नाबालिग मार्केटिंग करने निकली थी,
उसी समय उसका अपहरण कर लिया गया़ घटना 16 जून की है़ नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया है कि अपहरण में सुशांत सिंह के पिता जितेंद्र सिंह की संलिप्तता है़ लोअर बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है.