रांची: नामकुम प्रखंड के टाटीसिलवे (पुराना चतरा) इलाके में रिंग रोड का निर्माण गत चार माह से बंद है. रिंग रोड के निर्माण में लगे ठेकेदार के लोगों तथा स्थानीय ग्रामीणों के बीच हुए विवाद के बाद से यहां काम ठप है.
इस दौरान छह फरवरी को एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के बाद टाटीसिलवे थाने में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया था. रांची-टाटा मार्ग से सटे रामपुर की ओर से वाया कवाली, बड़ाम व महिलौंग होकर पुराना चतरा बस्ती से गुजरने वाली इस सड़क पर बस्ती के पास ही रेल ओवर ब्रिज भी बनना है, लेकिन सड़क का काम रुक जाने से यह कम भी ठप है.
उधर, अनगड़ा प्रखंड के बेरवाड़ी व तुरुप गांव के लोग जमीन की सरकारी दर मानने को तैयार नहीं हैं. इस दर पर सहमति नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है. इससे संबंधित स्थल पर रिंग रोड का निर्माण कार्य रुका है. बेरवाड़ी के करीब एक दर्जन ग्रामीणों की पांच एकड़ जमीन अधिग्रहित की गयी है.