रांची: रांची नगर निगम के मेयर पद के चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. शनिवार को डीसी विनय कुमार चौबे की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में चुनाव की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया. सफल संचालन के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन कर उसका प्रभार वरीय पदाधिकारियों को दिया गया. कोषांग में कर्मचारियों को भी प्रति नियुक्त किया गया.
चुनाव में लगभग 4500 मतदान कर्मियों की जरूरत पड़ेगी. नगर निगम क्षेत्र को पांच भागों में बांटने का निर्देश दिया गया. खिजरी विधानसभा क्षेत्र के नगरीय क्षेत्र को एक, रांची विधानसभा के नगरीय क्षेत्र को दो, हटिया विधानसभा के नगरीय क्षेत्र को तीन, कांके विधानसभा के नगरीय क्षेत्र को चार तथा अन्य क्षेत्र को पांचवे भाग में बांट कर कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. मेयर चुनाव कार्य में केंद्रीय कर्मियों, बैंक कर्मियो, बीमा कर्मियों, बोर्ड व निगम कर्मियों को नहीं लगाने का निर्देश दिया गया. वहीं मजिस्ट्रेट की नियुक्त करने का निर्देश दिया गया. उन्हें मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा गया.
कोषांगों के प्रभारी नियुक्त
इवीएम कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में बंदोबस्त पदाधिकारी सीके सिंह को नियुक्त किया गया. अन्य कोषांग के भी वहीं प्रभारी रखे गये है, जो लोकसभा चुनाव के दौरान कोषांग प्रभारी बनाये गये थे.