चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन स्थित दो महला निवासी रेलवे के मैकेनिकल विभाग के कर्मचारी अरुण कुमार दास के पुत्र अनुराग दास की राउरकेला मंदिरा डैम में डूबने से मौत हो गयी. अनुराग राउरकेला स्थित दीपिका स्कूल, सेक्टर पांच में पढ़ाई कर रहा था. इसी साल 12वीं की परीक्षा दी थी. दो दिन बाद उसका रिजल्ट निकलने वाला था. वह इंजीनियरिंग प्रतियोगिता परीक्षा भी दे चुका था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वह अपने दोस्त के जन्मदिन पर राउरकेला गया था. शनिवार को कोयल नगर स्थित मंदिरा डैम में नहाने गया. नहाने के दौरान उसका एक दोस्त डूब रहा था, जिसे बचाने के क्रम में वह खुद भी डूब गया. इस घटना में अनुराग समेत चार छात्रों की मौत हुई है, जबकि एक दोस्त की स्थित गंभीर है.
घटना की सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर स्थित रेलकर्मी के घर में मातम पसर गया. अनुराग इकलौता पुत्र था. पढ़ने में मेधावी था. वह राउरकेला में पढ़ाई कर रहा था. शनिवार की देर शाम उसका शव चक्रधरपुर पहुंचा. अन्य डूबने वाले छात्रों में सोमा रंजन महंती और ज्ञानों प्रताप महंती शामिल है.