केरसई (सिमडेगा) : ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात शादी घर में घुसे दो अपराधियों की पीट-पीट कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, घटना रात लगभग नौ बजे की है. केरसई बेतमा गंझू टोली निवासी दुर्गा बैगा की बेटी की शादी 25 मई को है. परिवार के लोग शादी की तैयार को लेकर घर के अंदर विचार विमर्श कर रहे थे.
इसी बीच पिस्टल व चाकू लेकर दो अपराधी घर में घुस गये. दुर्गा बैगा को मारते- पीटते हुए घर से बाहर निकाला. परिजनों के चिल्लाने पर गांव के लोग जुट गये. ग्रामीणों ने दोनो अपराधियों को पकड़ कर रस्सी से बांध दिया. फिर लाठी व पत्थरों से उनकी जम कर पिटाई की. दोनों अपराधियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर शनिवार सुबह पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक चाकू व 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
मामले की जांच की जा रही है : एसपी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी असीम विक्रांत मिंज भी पहुंचे. दोनों अपराधियों की पहचान के बाद उन्होंने बताया कि मृतक पदमन मांझी आपराधिक प्रवृत्ति का था. हाल ही में वह जेल से छूटा था. समनाथ मांझी के बारे में छानबीन की जा रही है. एसपी ने कहा कि कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.