23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युग इंटरनेट का, जुल्म डायन बिसाही के नाम पर !

सुनील कुमार लातेहार : आज वैज्ञानिक युग में भी डायन बिसाही के आरोप में लातेहार में निर्दोष लोगों की जान जा रही है. गत 15 मई को महुआडांड़ में डायन के आरोप में सत्ताइन देवी की हत्या जगदीश नगेशिया नामक व्यक्ति ने अपने सहयोगी की मदद से कर दी. आरोपी ने उक्त महिला पर अपने […]

सुनील कुमार

लातेहार : आज वैज्ञानिक युग में भी डायन बिसाही के आरोप में लातेहार में निर्दोष लोगों की जान जा रही है. गत 15 मई को महुआडांड़ में डायन के आरोप में सत्ताइन देवी की हत्या जगदीश नगेशिया नामक व्यक्ति ने अपने सहयोगी की मदद से कर दी. आरोपी ने उक्त महिला पर अपने बेटे का कलेजा मंत्र से निकाल लेने का आरोप लगाया था.

वहीं 18-19 मई को मनिका प्रखंड के सधवाडीह पंचायत के करमाही टोला निवासी केश्वर सिंह की हत्या पांच लोगों ने ओझा-गुणी के आरोप में कर दी. ग्रामीणों के दबाव पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 20 मई को कोठलावा नाला में छुपाये गये केश्वर का शव बरामद किया. इस मामले में वीरेंद्र सिंह, बैजनाथ सिंह, सुरेंद्र सिंह, लालदेव सिंह तथा सकलदीप सिंह ने अपना अपराध कबूल लिया है.

12 दिन तक घर में ताला लगाया ! चंदवा थाना क्षेत्र के कामता पंचायत अंतर्गत हिसरी गांव के घांसीटोला निवासी भीखन नायक को गांव के ही जयभागा गंझू, लिखुआ गंझू, संजय गंझू एवं गोविंद गंझू ने ओझा बता कर गांव से निकाल दिया तथा उसके घर में ताला लगा दिया. भीखन 12 दिन तक इधर-उधर भटकता रहा. 13 वें दिन पुलिस ने उसे घर में प्रवेश दिलवाया.

20 दिन से बेघर है दिकदार दंपती ! छिपादोहर थाना क्षेत्र के लाभर ग्राम निवासी दिकदार सिंह एवं उसकी पत्नी अंती देवी को गांव के ही दबंगों ने गत तीन मई को गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. उनका कहना है कि दिकदार सिंह एवं उसकी पत्नी हमेशा तंत्र-मंत्र कर उन्हें परेशान करते हैं.

दर्ज हुई है प्राथमिकी

पिछले एक पखवारे में डायन बिसाही के आरोप में जिला में कुल तीन मामले दर्ज किये गये हैं. ब्योरा इस प्रकार है.

– चंदवा थाना कांड संख्या 49/14, दिनांक 11.05.14

– छिपादोहर थाना कांड संख्या 07/14, दिनांक 17.05.14

– मनिका थाना कांड संख्या 54/14, दिनांक 19.05.14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें