रांची: विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता राज्य में अधिकारियों के कामकाज से नाराज हैं. विधानसभा के नये भवन के निर्माण में हो रही देरी को लेकर वह अधिकारियों पर बिफरे. श्री भोक्ता ने कहा, 14 वर्ष पहले झारखंड जहां था, वहीं खड़ा है.
राज्य की बरबादी अधिकारियों की कार्य संस्कृति के कारण हुई है. ब्यूरोक्रेसी फेंका-फेंकी करता है. स्पीकर ने कहा कि वह अधिकारियों के कार्य से दुखी हैं. पांच माह पहले शिलान्यास हुआ. काम नहीं करना था, तो शिलान्यास नहीं कराना चाहिए था.
विधानसभा निर्माण में हो रही देरी पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को टाइम बांड पर काम करने का निर्देश दिया है. श्री भोक्ता ने कहा है कि काम शुरू नहीं हुआ, तो अवमानना का मामला चलाया जायेगा. अध्यक्ष की प्रदत्त शक्तियों का उपयोग किया जायेगा. राज्य के अधिकारियों को अपनी कार्य संस्कृति बदलनी होगी. शुक्रवार को स्पीकर ने भवन निर्माण और जीआरडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने स्पीकर को बताया कि विधानसभा का निर्माण कोर कैपिटल के क्षेत्र में होना है, इसलिए यह काम जीआरडीए देख रहा है. अधिकारियों ने बताया कि चहारदीवारी के डिजाइन में संशोधन हुआ है. इसके लिए भी नये कंसल्टेंट से सलाह लेकर 15 दिनों के अंदर काम शुरू करने का निर्देश दिया. स्पीकर ने कहा कि विधानसभा निर्माण के लिए जल्द से जल्द कंसल्टेंट का चयन हो.