चौपारण : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहेरा में शनिवार की रात नशे में धुत पति ने पत्नी कलावती देवी (45) की हत्या कर दी. हत्या के बाद अहले सुबह वह शव को जलाने के लिए लकड़ी की जुगाड़ कर रहा था, तभी इसकी भनक गांववालों को मिली. ग्रामीणों ने कारू भुइयां को पकड़ पुलिस को सौंप दिया.
वहीं मृतका का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया . कारू ने बताया कि शनिवार की रात जब वह काम कर घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी के साथ शराब पी. उसने कहा कि पत्नी खुद ज्यादा शराब पी रही थी और उसे कम दे रही थी. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. गुस्से में उसने लोढ़ा से पत्नी की हत्या कर दी.