22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी फोन कॉल से रहें सावधान

गढ़वा : शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में एसबीआइ के डिजीटल बैंकिंग सहित खाताधारकों को अन्य जानकारी दी गयी़ इस अवसर पर एसबीआइ के एजीएम अमरेंद्र गुप्ता, एसबीआइ मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक मुन्ना प्रसाद व एफएलसी अमरेंद्र सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे़ कार्यक्रम […]

गढ़वा : शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में एसबीआइ के डिजीटल बैंकिंग सहित खाताधारकों को अन्य जानकारी दी गयी़ इस अवसर पर एसबीआइ के एजीएम अमरेंद्र गुप्ता, एसबीआइ मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक मुन्ना प्रसाद व एफएलसी अमरेंद्र सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे़

कार्यक्रम के दौरान बैंक के अधिकारियों ने उपस्थित ग्राहकों को कहा कि वे अपना एटीएम पिन, आधार नंबर, बैंक का खाता नंबर या मोबाइल पर आया ओटीपी नंबर किसी को नहीं बतायें. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित किसी भी तरह का कोई भी फोन बैंक द्वारा कभी भी खाताधारियों को नहीं किया जाता़ उपरोक्त बातों को किसी अन्य फोन कॉल पर साझा करने से साइबर क्राइम के तहत खाताधारियों की राशि की निकासी कर ली जाती है़ अधिकारियों ने कहा कि सरकार के निर्देश पर ग्राहकों को जागरूक करने के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया है़ इसके माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिविर के माध्यम से ग्राहकों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है़
अधिकारियों ने कहा कि किसी प्रकार का कोई भी व्यक्ति मोबाइल से उपरोक्त जानकारी मांगता है, तो वे सतर्क हो जायें और इसकी सूचना अविलंब अपने शाखा या नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र को दें. इससे वे ठगी के शिकार होने से बच जायेंगे और उनकी राशि सुरक्षित रहेगी़ इसके अलावा जिले के रमना प्रखंड के भागडीह में भी कार्यक्रम के तहत ग्राहकों को जागरूक किया गया और उन्हें हिदायत बरतने की सलाह दी गयी़ साथ ही मौके पर डिजीटल बैंकिंग से संबंधित कई जानकारियां विस्तृत रूप से बतायी गयी़ इस मौके पर रमना के शाखा प्रबंधक व ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सहित कई ग्राहक उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें