रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में सहयोगी मंत्रियों के साथ बैठक करते हुए योजनाओं को मिशन मोड में पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि समय कम है, सामने चुनाव भी है. ऐसी स्थिति में योजनाओं को तेजी से पूरा करना होगा. सीएम ने बड़े पैमाने पर नियुक्ति करने की बात भी कही है.
उन्होंने कहा कि विभागों से रिक्तियां मांगी गयी है. कुछ विभागों ने दिया है, कुछ विभाग जल्द ही दे देंगे. सरकार जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करना चाहती है. वहीं बैठक में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन पर भी चर्चा हुई. पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों के बीच समन्वय का अभाव दिखा, जिसे दूर करने के लिए मुख्य सचिव, संबंधित विभाग के मंत्री व सचिव तथा वित्त सचिव बैठेंगे. योजनाओं का तेजी से निबटारा किया जायेगा. बैठक में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को छोड़ सभी मंत्री समेत मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, सीएम के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
18 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी
शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने स्पष्ट कर दिया है कि जून के प्रथम सप्ताह में 18 हजार शिक्षकों की नियुक्ति कर ली जायेगी.
ब्लू प्रिंट के अनुरूप होगा काम
मंत्रियों ने विभागों का ब्लू प्रिंट भी दिया है. इसके अनुरूप ही मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया है. राज्य में रोजगार सृजन, स्वास्थ्य सेवा, बेहतर शिक्षा व्यवस्था के साथ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने एवं युवाओं के कौशल विकास के लिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
चेक पोस्ट का निर्माण हुआ
राजस्व संग्रह पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वाणिज्यकर विभाग द्वारा चेक पोस्ट का निर्माण कराया गया है. इन चेक पोस्ट पर पर्याप्त संख्या में कर्मियों की व्यवस्था की जाये व रेगुलर मॉनीटरिंग की जाये.