रांची: राजधानी के नागाबाबा खटाल स्थित दो एकड़ से अधिक की खाली भूमि पर रांची नगर निगम 13 करोड़ की लागत से रांची हाट का निर्माण करेगा. निगम की यह योजना पहले तीन करोड़ रुपये की थी, परंतु डीपीआर में संशोधन के बाद इसकी निर्माण लागत 13 करोड़ तक पहुंच गयी. निगम सीइओ मनोज कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा उपलब्ध करायी गयी तीन करोड़ रुपये की राशि से प्रथम फेज में रांची हाट का निर्माण कार्य शुरू होगा. बाकी के 10 करोड़ की राशि की मांग राज्य सरकार से की जायेगी.
बनेगा पार्क : निगम इस दो एकड़ से अधिक के भूखंड पर झोपड़ी नुमा दुकानें बनायेगा. यहां झूले व फव्वारे भी लगाये जायेंगे. इस हाट में आने वाले लोगों को ताजगी का एहसास हो इसके लिए यहां काफी सारी जगह ओपेन स्पेस के रूप में भी रहेगी.
200 कार व 300 बाइक रखने की व्यवस्था
नगर निगम इस हाट की सुंदरता के हिसाब से यहां पर्याप्त संख्या में वाहनों की पार्किग की भी व्यवस्था करेगा. यहां 200 से अधिक कारें व 300 से अधिक बाइक पार्किग की व्यवस्था की जायेगी. इतने अधिक संख्या में वाहनों के पार्किग बनाने के पीछे निगम का यह उद्देश्य है कि शाम के समय में जो भी लोग हाट की सुंदरता देखने आयें, उन्हें जाम का सामना न करना पड़े.