किरीबुरू : सीआरपीएफ की 197वीं बटालियन ने सारंडा जंगल स्थित किरीबुरू थाना क्षेत्र के जुंबईबुरू खदान क्षेत्र के जंगल से सर्च अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा छुपा कर रखे गये 15 किलो का शक्तिशाली लैंडमाइन बरामद किया, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है.
सीआरपीएफ इंस्पेक्टर एसके प्रधान एवं सहायक कमांडेंट गौतम चंद्र राय ने सर्च अभियान चलाया. इसी क्रम में लैंडमाइन बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में एक 35 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया है. युवक छत्तीसगढ़ का निवासी बताया जा रहा है.