पारसनाथ पहाड़ पर मिला नक्सलियों का अस्थायी कैंप
गिरिडीह : नक्सलियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस और कोबरा बटालियन को अहम सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रामदयाल के सहयोगी कहे जाने वाले झारखंड एवेन के अहम सदस्य सुंदर मरांडी को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पारसनाथ पर्वत के कैरी झरना के पास से की गयी है.
बताया जाता है कि गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार को यह सूचना मिली थी कि पारसनाथ पहाड़ में कुख्यात माओवादी रामदयाल महतो अपने सदस्यों के साथ ठहरा हुआ है. इसी सूचना पर एसपी श्री कुमार ने एएसपी कुणाल को छापामारी करने का निर्देश दिया. निर्देश के आलोक में एएसपी कुणाल ने स्थानीय पुलिस तथा कोबरा के 203 बटालियन व 207 बटालियन के साथ मिलकर छापामारी शुरू की. डेगापहरी होते हुए पुलिस पारसनाथ पहाड़ के कैरी झरना में पहुंची तो यहां पर पुलिस को अस्थायी कैंप मिला. कैंप में नक्सली साहित्य तो मिला ही साथ में सुंदर मरांडी नामक एक माओवादी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
इस संदर्भ में एएसपी कुणाल ने बताया कि सुंदर मरांडी झारखंड एवेन का अहम सदस्य है और रामदयाल महतो का करीबी भी. उन्होंने बताया कि बीते 16 वर्षो से सुंदर झारखंड एवेन के लिए काम कर रहा था. इधर, इसकी पुष्टि गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार ने भी की है. श्री कुमार ने कहा है कि भाकपा माओवादी के सांस्कृतिक विंग झारखंड एवेन का सदस्य सुंदर गिरफ्तार हुआ है. सुंदर के पास से नक्सली साहित्य भी मिला है. पूछताछ में कई जानकारियां मिली है.