बसिया : बसिया थाना क्षेत्र के ईटाम रूगड़ी टोली गांव में बीते 17 मई की रात जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाई सुशील लुगून एवं नामजन लुगून के हत्या के आरोपी चाचा अभिराम लुगून एवं सुधीर लुगून को बसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर वृहस्पतिवार को जेल भेज दिया. हत्या के संबंध में गिरफ्तार अभिराम लुगून ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि छह वर्ष पूर्व नामजन लुगून एवं सुशील लुगून ने मिल कर अपने जमीन पर जबरन घर बना दिया एवं हमेशा जान मारने की धमकी देता था.
इसके अलावे पेड़ में लाह लगाने को लेकर भी मारपीट भी किया था. नामजन लुगून आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था एवं सुशील लुगून कुछ दिन तक उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ दस्ते में काम करता था. जमीन विवाद पर गांव में बैठक कर दोनों भाइयों को जमीन छोड़ने के लिए कहा गया था लेकिन उसने जमीन नहीं छोड़ी. इसके बाद बाद अपने जान का डर से इन दोनों भाइयों से हो गया, इसलिए पीएलएफआइ के गुजू गोप के पास इसकी शिकायत की एवं जान मारने के लिए 25 हजार रुपये देने की बात हुई थी. इसके बाद 17 मई की रात गुजू गोप के दस्ते ने मेरे कहने पर दोनों भाइयों को घर पर धावा बोल कर हत्या कर दी. इनके हत्या हो जाने से चार भाइयों का जमीन अकेले मिल गया.