हजारीबाग/कटकमसांडी : पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर नीरज कुमार भोक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नीरज को पेलावल ओपी पुलिस 21 मई की रात को रेलवे ओवरब्रिज कुद गांव से गिरफ्तार किया. नीरज फोचरून गाड़ी (जेएच01एयू/9050) से चतरा की ओर जा रहा था. नीरज के विरुद्ध पेलावल ओपी में जेपीसी के जोनल कमांडर बादल उर्फ राजेश और अशोक उरांव की हत्या का आरोप है. नीरज ने हजारीबाग के विष्णुपुरी मुहल्ला में नया घर बनाया है. वह चतरा के सिमरिया हुरनाली का रहनेवाला है.
शहर में जेपीसी-टीपीसी उग्रवादियों का घर : हजारीबाग के विष्णुपुरी, शिवपुरी, खिरगांव और रामनगर क्षेत्र में जेपीसी, टीपीसी व अन्य उग्रवादी संगठन के सदस्य घर बना कर रहे हैं.
इस बात का खुलासा विष्णुपुरी से पकड़े गये टीपीसी के नीरज कुमार भोक्ता से हुआ. पुलिस इसकी जांच करे तो इन मुहल्लों के अलावे भी कई अन्य जगहों पर इस प्रकार के घर बना कर रहने वाले उग्रवादियों का खुलासा हो सकता है.