कॉलेज और मॉल के पास पुलिस ने चलाया अभियान
Advertisement
सर्कुलर रोड से खदेड़े गये मजनू
कॉलेज और मॉल के पास पुलिस ने चलाया अभियान संदिग्ध युवकों से की गयी पूछताछ, युवतियों को शक्ति एप के बारे में दी जानकारी रांची : राजधानी में शनिवार की शाम रेडियम चौक से लेकर लालपुर चौक तक विभिन्न मॉल, कॉलेज के बाहर और चाय दुकान पास खड़े मजनुओं के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस […]
संदिग्ध युवकों से की गयी पूछताछ, युवतियों को शक्ति एप के बारे में दी जानकारी
रांची : राजधानी में शनिवार की शाम रेडियम चौक से लेकर लालपुर चौक तक विभिन्न मॉल, कॉलेज के बाहर और चाय दुकान पास खड़े मजनुओं के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस की टीम ने 20 से 25 संदिग्ध युवक से पूछताछ की. उन्हें समझाया गया कि वे बेवजह यहां पर खड़ा न हों. छेड़खानी या लड़कियों पर कोई कमेंट नहीं करे. पूछताछ के बाद युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. पुलिस ने लड़कियों से भी उनकी सुरक्षा को लेकर जानकारी ली. युवतियों को अपनी सुरक्षा और पुलिस को सूचना देने के लिए शक्ति एप, शक्ति कमांडो, पुलिस कंट्रोल रूम और डॉयल 100 पर सूचना देने का सुझाव दिया. शक्ति एप का प्रयोग करने की जानकारी दी.
सीसीआर डीएसपी टीके झा ने बताया कि युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है. लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक और पुलिस से सिर्फ संपर्क करने की आवश्यकता है. अभियान सीसीआर डीएसपी टीके झा के नेतृत्व में चलाया गया. इसमें सब इंस्पेक्टर अशोक प्रसाद, महिला थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद, शक्ति कमांडो और पुलिस के अन्य जवान भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement