रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे के भीतर वज्रपात (ठनका) से तीन लोगों की मौत हो गयी. गुमला में वज्रपात से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग झुलस गये. आधा दर्जन पशुओं की मौत हो गयी. वहीं खूंटी के कर्रा थाना अंतर्गत टुनगांव में वज्रपात से लाली उरांव (09 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं, मांडर के मेशाल गांव में तल्हा फिरदौस नामक बच्ची झुलस गयी. गुमला के कोटाम गांव में ठनका से आठ वर्षीय जुनैद अंसारी की मौत हो गयी.
वहीं रायडीह प्रखंड के कांसीर चीरगांव में महावीर भगत की मौत हो गयी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राज्य के कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश होगी. ठनका भी गिर सकता है. हवा की गति करीब 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक आरएस शर्मा के अनुसार, झारखंड में मॉनसून आने से पूर्व इस तरह का मौसम होता है.