रांची : भाजपा ने अपने केंद्रीय नेतृत्व से विधानसभा की सीट बढ़ा कर 162 करने की मांग की है. पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को प्रदेश के नेताओं ने बताया कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता के कारण विकास नहीं हो रहा है.
झारखंड को राजनीतिक गतिरोध से बाहर निकालने की जरूरत है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में गये भाजपा नेताओं ने श्री आडवाणी को बताया कि झारखंड विधानसभा से तीन-तीन बार सीट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन इस दिशा में पूर्ववर्ती केंद्र सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया. प्रदेश के लोगों की मांग है कि विधानसभा की सीटें बढ़ायी जाये. प्रदेश के नेताओं ने झारखंड के वर्तमान राजनीतिक हालात की जानकारी दी. श्री आडवाणी ने प्रदेश के नेताओं को जीत की बधाई दी.
उन्होंने कहा कि झारखंड में विधानसभा की सीटें बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे. राज्य का विकास सुनिश्चित किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद रामटहल चौधरी, सुदर्शन भगत, बीडी राम, विद्युतवरण महतो, सुनील सिंह, लक्ष्मण गिलुवा, पार्टी पदाधिकारी राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश, विरंची नारायण और शैलेंद्र सिंह शामिल थे.