रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के पूर्व जिला अभियंता केसी सिंह के खिलाफ निगरानी जांच का आदेश दिया है. उन्होंने भ्रष्टाचार से संबंधित मामले में उनके खिलाफ जांच करने को कहा है. मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के पत्र के आलोक में सीएम ने यह आदेश दिया है.
उल्लेखनीय है कि आठ मई को आयकर टीम ने अभियंता केसी सिंह के हरमू स्थित आवास सहित अन्य ठिकानों में छापेमारी की थी. इस दौरान उनके आवास से 30 लाख रुपये नकद जब्त किये गये थे. छापामारी में टीम को 10 करोड़ की अघोषित संपत्ति का भी पता चला था. इसके बाद इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया था. छापेमारी के दूसरे ही दिन मुख्य सचिव ने उनके खिलाफ निगरानी जांच का आदेश दिया था. इसके लिए उन्होंने सीएम को पत्र भी लिखा था.
जानकारी के मुताबिक श्री सिंह के घर से आयकर की टीम को निगरानी की एक रिपोर्ट मिली थी. इसमें उनके खिलाफ हुई जांच का उल्लेख था. इस रिपोर्ट में उन्हें क्लीन चिट दे दिया गया था. एक व्यक्ति ने केसी सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए निगरानी जांच के लिए पत्र लिखा था. साथ ही निगरानी को कुछ साक्ष्य भी उपलब्ध कराये थे. इस आलोक में निगरानी ने जांच की थी, पर जांच में उन्हें क्लीन चिट दे दिया गया था.