पाकुड़/राजमहल : भीषण गरमी के बीच पिछले एक पखबारे से संताल परगना में बिजली संकट है. 24 घंटे में बमुश्किल चार-पांच घंटे बिजली ही मिल पा रही है. इससे आक्रोशित पाकुड़ में लोगों ने दुमका-पाकुड़ सड़क को जाम कर दिया.
वहीं साहिबगंज जिले में एनएच 80 स्थित राजमहल-बरहरवा पथ को करीब सात घंटे तक जाम कर दिया. जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी रहीं. मुख्यमंत्री का क्षेत्र होने के बावजूद इसके 15 दिनों में एक टावर तक खड़ा नहीं किया जा सका. क्षीण विद्युत आपूर्ति के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है.