सिमडेगा : कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामनारायण सिंह रोहिल्ला ने की. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने राजीव गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारिणी सदस्य बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि राजीव गांधी के योगदान को याद करने की जरूरत है. उन्होंने देश के लिये योगदान दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता है. हमें उनके आदर्शो को अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वर्गी राजीव गांधी में अपने कार्यकाल में कई प्रकार की लाभकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया. जिसका लाभ अभी भी लोग उठा रहे हैं.
श्री गांधी ने देश को विकसित एवं शिक्षित बना कर गरीबों को उन्नति की ओर ले जाने का प्रयास किया. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डीडी सिंह, विक्सल कोंगाड़ी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर दो मिनट को मौन रख कर राजीव गांधी की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी. धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष रामनारायण रोहिल्ला ने किया.