31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉक्साइट ट्रकों को अपराधियों ने जलाया

सेन्हा-लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट के पास अपराधियों ने तीन बॉक्साइट ट्रकों को जला दिया. घटना रात्रि दो बजे की है. सूत्र बताते हैं कि मंगलवार की रात्रि कुछ हथियारबंद लोग आये और सड़क किनारे खड़े खाली बॉक्साइट ट्रक के ड्राइवर को जगा कर ट्रक की टंकी से डीजल निकाला और तीन ट्रकों […]

सेन्हा-लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट के पास अपराधियों ने तीन बॉक्साइट ट्रकों को जला दिया. घटना रात्रि दो बजे की है. सूत्र बताते हैं कि मंगलवार की रात्रि कुछ हथियारबंद लोग आये और सड़क किनारे खड़े खाली बॉक्साइट ट्रक के ड्राइवर को जगा कर ट्रक की टंकी से डीजल निकाला और तीन ट्रकों में आग लगा दी.

ट्रक संख्या जेएच0 8 सी 1941, जेएच08सी 0841 दोनों ट्रक मनोज साहू लोहरदगा निवासी एवं एक ट्रक मो यासिन उर्फ छोटू मिस्त्री का जेएच08सी 1337 है. तीनों ट्रक पूरी तरह जल गये हें.

ट्रक ड्राइवर नजीब अंसारी, अजीज अंसारी एवं सकील अंसारी का कहना है कि हमलोगों को एक साथ बांध कर पारही बिसाहा टोली के पास ले जाकर अपराधियों ने पीटा एवं बात नहीं मानने पर मौत की सजा देने की बात कह कर छोड़ दिया.

अपराधियों ने ड्राइवर शकील अंसारी के गंजी में आरएन टाइगर मल्लिक गोप पीएलएफआइ लिख दिया. घटना स्थल पर एक परचा छोड़ कर कहा है कि पुलिस के दलाल सावधान हो जायें. थाना प्रभारी रामजी प्रसाद का कहना है कि यह किसी उग्रवादी संगठन का काम नहीं, बल्कि कुछ लोग मिल कर दहशत फैलाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिनकी पहचान कर ली गयी है और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें