32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंडः ट्रक, ऑटो में जोरदार टक्कर, आठ की मौत, नौ घायल

बेड़ोः बेड़ो थाना क्षेत्र के पोकलो ढोला पुल के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी, जबकि नौ लोग घायल हो गये. घायलों में तीन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जिन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में मारे गये सभी लोग शादी समारोह में भाग लेने के […]

बेड़ोः बेड़ो थाना क्षेत्र के पोकलो ढोला पुल के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी, जबकि नौ लोग घायल हो गये. घायलों में तीन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जिन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में मारे गये सभी लोग शादी समारोह में भाग लेने के बाद भरनो के मठतुरीअंबा गांव लौट रहे थे. घटना रात करीब 8:30 बजे की है.

बताया जा रहा है कि बेड़ो के जामटोली गांव में मठतुरीअंबा से बारात आयी थी. शादी के बाद कुछ बाराती ऑटो (जेएच18सी-9820) से मठतुरीअंबा गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर 10 चक्का वाले एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये और वह सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. उन्होंने मशक्कत के बाद शवों व घायलों को बाहर निकाला.

दुर्घटना में ऑटो में सवार सरोज कच्छप (47, पिता जोहन कच्छप), बिरसा उरांव (35, पिता समरा उरांव), जाैरी उराइन (40, पति टेटे उरांव), लगनी उराइन (60,पति सोमरा उरांव), अभिषेक उरांव (10, पिता सोहराई उरांव, सनिया उराइन (32, पति चनकू उरांव), विशु उरांव (पिता पैरो उरांव) व बुधिया उराइन (पति जतुआ उरांव) की ही मौत हो गयी. सनिया व विशु की मौत रिम्स ले जाने के क्रम में हो गयी, जबकि बुधिया की मौत रिम्स में इलाज के क्रम में हो गयी.

मारे गये सभी लोग मठतुरीअंबा गांव, थाना भरनो, जिला गुमला के रहने वाले थे. गंभीर रूप से घायल भीनसरिया उराइन, गुन्नी उराइन व तेतरी उराइन को रिम्स रेफर किया है, जबकि फुलमनी एक्का, जितन उरांव, जिदी उराइन, जिरगी उराइन, रंजन कुमार व अजय कुमार का बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें