चतरा : गया के बाकेबाजार कोठीवाला से सोमवार को चतरा लौट रहा बाराती वाहन (पिकअप वैन) तड़वनवा के पास पलट गया़ एक दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गय़े घायलों ने बताया कि चालक नशे में था़ उसकी लापरवाही से घटना हुई.
गंभीर रूप से घायल डाढ़ा के संजय कश्यप व ब्लॉक निवासी अनिल भुइयां रिम्स, रांची भेजा गया है. बभने के कैलाश राणा, महेंद्र भारती, पिंटू, महेंद्र सिंह भोक्ता, दिनेश गंझू, संघरी के सकेंद्र भारती, राजू कुमार व राजेश का इलाज सदर अस्पताल में किया गया़ सभी शादी समारोह से लौट रहे थ़े.