घाटशिला : लोक सभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सोमवार की शाम होटल मेरेडियन में विधायक रामदास सोरेन ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके खिलाफ गांव- गांव में दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है कि वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे खेती कर लेंगे, राजनीति छोड़ देंगे, मगर भाजपा में नहीं जायेंगे, क्योंकि अगर राज्य झामुमो की देन है.
अगल राज्य के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव का परिणाम बेहतर रहा है. इस चुनाव में भाजपा को जितने मत मिले हैं. इससे भाजपाई इतरा रहे हैं और उल जलूल बातें कर रहे हैं. दुष्प्रचार कर रहे हैं. आरएसएस के लोग क्षेत्र में तरह- तरह के प्रचार कर रहे हैं. इससे ग्रामीण भी उनसे फोन कर पूछ रहे हैं कि क्या वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इन्हीं सब बातों के कारण उन्हें सम्मेलन बुलाना पड़ा है, ताकि ग्रामीण गलतफहमी के शिकार नहीं बनें. वे जहां हैं, वहीं रहेंगे.
किसी भी दल में नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि घाटशिला से मीरा मुंडा को विस चुनाव का प्रत्याशी बनाया जा रहा है, तो अजरुन मुंडा क्यों पीछे हैं. जेवीएम के बाबूलाल मरांडी को भी यहां से विधान सभा चुनाव लड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोस चुनाव के दौरान कांग्रेस और आजसू के मत कहां गये, इसलिए भाजपाई इतराये नहीं और गलत दुष्प्रचार नहीं करें. इस मौके पर जगदीश भकत, बाघराय मार्डी, प्रणव रजक, फारूक सिद्दिकी, काजल डॉन उपस्थित थे.