गिरिडीह : पीरटांड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार नक्सली संतोष किस्कू उर्फ संतोष मांझी उर्फ बुधन किस्कू को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक संतोष किस्कू डुमरी एरिया में सब जोनल पद पर था. पुलिस का कहना है कि वह हार्डकोर नक्सली नागो दा के समय उसके साथ रहता था.
उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे डुमरी एरिया का सब जोनल का पद मिला. कहा जाता है कि वह पीरटांड़ क्षेत्र में काफी सक्रिय था. पीरटांड़ थाना में उस पर लगभग 19 नक्सली कांडों में संलिप्तता का आरोप है. विदित हो कि रविवार को सीआरपीएफ की मदद से संतोष को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बनासो से गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया.