31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग सेंटर के बाहर मिले छात्र-छात्रा के शव

मेदिनीनगर : बेलवाटिका के सूरज कांप्लेक्स स्थित जेआइटी कोचिंग सेंटर के बाहर सोमवार की दोपहर 21 वर्षीय छात्र और 19 वर्षीया छात्रा के शव मिले. दोनों के गर्दन पर चाकू से वार के निशान हैं. मामला संदेहास्पद है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों की हत्या की गयी है. हालांकि पलामू एसपी वाइएस […]

मेदिनीनगर : बेलवाटिका के सूरज कांप्लेक्स स्थित जेआइटी कोचिंग सेंटर के बाहर सोमवार की दोपहर 21 वर्षीय छात्र और 19 वर्षीया छात्रा के शव मिले. दोनों के गर्दन पर चाकू से वार के निशान हैं. मामला संदेहास्पद है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों की हत्या की गयी है. हालांकि पलामू एसपी वाइएस रमेश ने कहा है कि पुलिस को सुसाइडल नोट मिला है, जिससे आत्महत्या की पुष्टि हो रही है. दोनों एक -दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन घरवाले इसके खिलाफ थे. इसलिए दोनों ने आत्महत्या कर ली.

छात्रा रेड़मा के प्रतापनगर निवासी शिवनारायण राम की बेटी थी. योधसिंह नामधारी महाविद्यालय की छात्रा थी. छात्र चंदन कुमार उर्फ पवन गढ़वा के तिलदाग का रहनेवाला था. बीए पार्ट वन का छात्र था. एक वर्ष पहले दोनों जेआइटी कोचिंग सेंटर में पढ़ते थे. गरमी के दिनों में 10.30 बजे तक क्लास चलता है. इसके बाद ऊपरी तल्ला सुनसान हो जाता है. दोपहर करीब दो बजे एक दुकानदार ऊपरी तल्ले में स्थित बाथरूम गया, तो देखा कि दोनों का शव पड़े हुए हैं. छात्रा की मांग में सिंदूर भरा हुआ था. गर्दन पर जख्म के निशान थे. तब पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. घटनास्थल से पुलिस ने चाकू व मोबाइल बरामद किया है.

रिजल्ट पता करने घर से निकली थी छात्रा

छात्रा के पिता शिवनारायण राम चाय की दुकान चलाते हैं. शिवनारायण के मुताबिक, उनकी पुत्री इंटर आर्ट्स का रिजल्ट पता करने की बात कह कर निकली थी. जानकारी के अनुसार, छात्र चंदन पहले रेड़मा के प्रतापनगर में ही नंदकिशोर प्रजापति के मकान में किराये पर रहता था. इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ. इस बात की खबर छात्र के घरवालों को भी थी. छात्रा के पिता ने मकान मालिक से चंदन की शिकायत भी की थी. बताया जाता है कि एक सप्ताह पहले छात्र चंदन ने किराये का मकान भी छोड़ दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें